साबिया सैफी केस : सबिया सैफी के घर पहुंचे कांग्रेस नेता अली मेंहदी और बॉक्सर विजेंद्र सिंह, कही ये बड़ी बात | CBI जांच की मांग की
दिल्ली साबिया सैफी के साथ दरिंदो ने सामूहिक बालात्कार कर दरिंदगी की सारी हादे पार करदी है।आपको बतादे के साबिया सैफी ये दिल्ली सिविल डिफेंस में काम करती थी। दरिंदो ने साबिया सैफी के साथ सामुहिक बलात्कार कर चाकुओं से गोद कर निर्मम हत्या करदी थी।ये मामला लगातार गंभीर होता जा रहा हैं।
साबिया सैफी का परिवार पिछले चार दिनो से धरणे पर बैठकर न्याय की मांग कर रहा हैं,लेकीन मौजूदा केजरीवाल सरकार न्याय के नाम पर सिर्फ धोखा दे रहीं हैं।
आपको बतादेकी जो लोग सिविल डिफेंस में काम करते है और वो शहीद हो जाते है तो ऐसे लोगो के परिवार वालो को केजरीवाल सरकार 1 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद देती हैं,लेकीन सबिया के मामले में केजरीवाल सरकार ने पीड़ित परिवार को सिर्फ 10 लाख रुपए की ही मदद दी है।वही दूसरी और सामूहिक बलात्कार और हत्या के आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। इस बिच दिल्ली कांग्रेस उपाध्यक्ष अली मेंहदी और बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने सरकार से सबिया सैफी के दोषियो को कड़ी सजा देने की और इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की हैं।