Right Post

Hijab Controversy: 'हिजाब पर हाथ डाला तो झाँसी की रानी बनकर हाथ काट देंगे हाथ'

Hijab Controversy: 'हिजाब पर हाथ डाला तो झाँसी की रानी बनकर हाथ काट देंगे हाथ'


अलीगढ़: कर्नाटक हिजाब विवाद (Hijab Controversy) अब मुल्क भर में फैलता जा रहा है। भारत देश के अलग अलग राज्यों में धरना-प्रदर्शन का सिलसिला शुरू हो गया है।वही महाराष्ट्र के नाशिक जिले के मालेगांव में हिजाब डे मनाया गया,उसममे हजारो महिलाओ ने हिस्सा लिया। दूसरी और पंजाब के लुधियाना में भी आज महिलाओं का हिजाब डे मानाने का ऐलान किया गया है।क्या आपने ये पढ़ा :हिजाब पहनकर क्रिकेट में बनाया इतिहास



सपा नेता ने हिजाब विवाद पर क्या कहा?


इसी बीच हिजाब विवाद में अब नेताओ ने भी कूद गए है। खबरों की माने तो समाजवादी पार्टी की अलीगढ़ महानगर अध्यक्ष रुबीना खानम (Rubina Khanam) ने कर्नाटक के स्कूल हिजाब मामले पर बयान देते होए कहा के, हिजाब पर हाथ डालने वालों का हाथ काट देंगे। क्या आपने ये पढ़ा :हिजाब विवाद के बाद सामने आये चौकाने वाले आकड़े 

 भारत विविधताओं का देश है, भारत के समवीधन में सब को आप्पने तरीके से जीने औरपहना का अधिकार ददिया है।यहां पार कोई माथे का तिलक लगता है या कोई पगड़ी और टोपी पहनता है।क्या आप जानते है हिजाब गर्ल कौन है?देश में कुछ महिलाए घूंघट इस्तेमाल करती है तो कुछ हिजाब या बबुरखे का। यह सब हमारी संस्कृति और परंपराओं का अटूट हिस्सा है। रुबीना खानम (Rubina Khanam) ने आगे कहा कि मैं उनको बता देना चाहती हूं कि महिलाओं को कमजोर न समझे। सरकार अगर बहन-बेटियों के आत्मसम्मान और इज्जत पर हाथ डालेंगे तो हम झांसी की रानी और रजिया सुल्तान बनजाएगी और उनके हाथ काट डालेंगे।क्या आपने ये पढ़ा :आज हिजाब के समर्थन में लुधियाना में गरजेगी महिला