Right Post

मुस्लिम महिला क्रिकेटर Abtaha Maqsood बनीं दुनिया के लिए मिसाल, हिजाब पहनकर करती है बॉलिंग

मुस्लिम महिला क्रिकेटर Abtaha Maqsood बनीं दुनिया के लिए मिसाल, हिजाब पहनकर करती है बॉलिंग


इंग्लैंड में चल रही क्रिकेट टूर्नामेंट 'द हंड्रेड' में एक मुस्लिम खिलाड़ी अबताहा मकसूद ने सब का दिल जित लिया है। इस टूर्नामेंट में बेहद अलग तस्वीर देखने को मिली है। इस टूर्नामेंट में बहुत से खिलाड़ी अपने खेल की वजह से सुर्खियां बंटोर रहे हैं वही दूसरी और एक मुस्लिम खिलाड़ी अबताहा मकसूद मुस्लिम क्रिकेटर ने अलग वजह से शोहरत बटोरी है। दरअसल एक मुस्लिम खिलाड़ी अबताहा मकसूद (Abtaha Maqsood) ने हिजाब  पहने हुए गेंदबाजी की है जिस की वजा से वह सुर्खियो में हैं।



आपको बतादे के बर्मिंघम फीनिक्स और लंदन स्पिरिट के दरमियान खेले गए मैच में अबताहा मकसूद (Abtaha Maqsood) ने हिजाब पहन कर बॉलिंग की जिस की वजह से अबताहा मकसूद (Abtaha Maqsood) सुर्खियों में आगई है । अबताहा मकसूद की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। क्या आप जानते है हिजाब गर्ल कौन है? 

        बताया जा रहा है कि अबताहा मकसूद स्कॉटलैंड की रहने वाली हैं और उन्होंने आखिरी लम्हों में टूर्नामेंट में रजिस्ट्रेशन कराया था । आपको बतादे के अबताहा मकसूद (Abtaha Maqsood) ने अभी तक सिर्फ 18 टी-20 मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने 23 विकेट हासिल किए हैं। इसके साथ साथ अबताहा मकसूद (Abtaha Maqsood) तायक्वोंडो (Taekwondo) में भी ब्लैक बेल्ट हैं। अबताहा मकसूद (Abtaha Maqsood) ने 11 साल की उम्र में क्रिकेट को अपना करियर बना लिया।क्या आपने ये पढ़ा :हिजाब गर्ल की कहानी  अबताहा मकसूद (Abtaha Maqsood) पोलॉक क्रिकेट एकेडमी से इस क्रिकेट की कोचिंग हासिल की है। तो कूल मिलकर यहाँ ये बात निकल कर सामने आती है के आज के मषरे में मुस्लिम महिला हिजाब को कमतर समझ कर छोड़ रही है तो वही दूसरी और अबताहा मकसूद (Abtaha Maqsood) जैसी लड़किया हिजाब पहन कर अपना और देश का नाम रोशन कर रही है। फीलहाल इस खबर में इतना ही आपको ये विडोयो कैसी लगी कमेंट में बताये।क्या आपने ये पढ़ा :निहत्थे मुस्लिम महिलाओ पर पुलिस का लाठीचर्ज