Right Post

हिजाब विवाद : कर्नाटक में विवाद के बाद ‘हिजाब’ की बिक्री पर सामने आए ‘चौंका’ देने वाले आकंडे

हिजाब विवाद : कर्नाटक में विवाद के बाद ‘हिजाब’ की बिक्री पर सामने आए ‘चौंका’ देने वाले आकंडे


कर्नाटक राज्य में जारी हिजाब पर सियासती विवाद के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। जब से पर विवाद छिड़ा है तब से हिजाब की बिक्री में बेतहाशा बढ़ोतरी देखि गई है।इस बदलाव के कारन दुकानदार के चेहरे भी मुस्कान आई है।खबरों कके मुताबिक मध्य प्रदेश के उज्जैन की बात करें तो उज्जैन शहर में ही 25 से 30 फीसद तक हिजाब की बिक्री में बढोत्तरी होइ है।



हिजाब विवाद ने धंधे में किया इजाफा

हिजाब का कारोबार करने वाले मोहम्मद हनीफ ने स्थानीय पत्रकारों से बात करते होए कहा हैं कि, स्कूली बच्चों से लेकर कॉलेज की लड़कियां भी हिजाब खरीदने के लिए लगातार आ रही हैं। वही उज्जैन में 25 साल से हिजाब का कारोबार कर रहे एक दूसरे व्यापारी जैकीउद्दीन बताते हैं कि हिजाब मुंबई से बनकर हम तक पहुँचता है,लेकिन जब से हिजाब पर विवाद बढ़ा तब से बिक्री में बढ़ोतरी हुई है।क्या आपने ये पढ़ा :लड़की ने हिजाब पहनकर रिकॉर्ड बनाया

Hijab controversy: 'Shocking' figures surfaced on sale of 'hijab' after controversy in Karnataka