Right Post

Hijab Controversy:देश भर में हिजाब के समर्थन में प्रदर्शन | आज लुधियाना में निकलेगा ‘हिजाब मार्च’,

Hijab Controversy:देश भर में हिजाब के समर्थन में प्रदर्शन | आज लुधियाना में निकलेगा ‘हिजाब मार्च’


कर्नाटक में शुरू हुआ हिजाब विवाद अब पूरे देश फ़ैल चूका है। 5 राज्यों की चुनावी माहौल के बिच में हिजाब विवाद की आंच कई राज्यों में महसूस की जा रही है।  महाराष्ट्रा के मालेगाव में के साथ कई शहरो में हिजाब मार्च निकला गया है। आज पंजाब के लुधियाना में महिलाएं हिजाब मार्च निकालने की तैयारी कर चुकी है। तो वही कर्नाटक में कॉलेज और यूनिवर्सिटी मे 16 फरवरी तक के लिए शिक्षा बंद कर दी गई है।क्या आपने ये पढ़ा :अमेरिका पहुंचा हिजाब

मालेगाव में विरोध प्रदर्शन

हिजाब विवाद को लेकर महाराष्ट्र के नासिक में महिलाओ ने हिजाब मार्च निकाला।क्या आप जानते है हिजाब गर्ल कौन है?   मालेगांव में हुए इस हिजाब प्रदर्शन में 5,000 से अधिक महिलाए शामिल थी। येह प्रदर्शन जमीयत-ए-उलेमा के आह्वान पर बृहस्पतिवार को पवारवाड़ी के कल्लू स्टेडियम में किया गया है।क्या आपने ये पढ़ा :क्या  बिकिनी पहने मुस्लिम महिला