सुप्रीम कोर्ट से मोहम्मद जुबैर को मिली बड़ी राहत, यूपी सरकार को नोटिस भेज दिया ये आदेश
नई दिल्ली, 18 जुलाई: सुप्रीम कोर्ट ने मोहम्मद जुबैर की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि इस बीच उत्तर प्रदेश में दर्ज सभी एफआईआर में जुबैर के खिलाफ कोई प्रारंभिक कार्रवाई नहीं की जाएगी।
![]() |
MD ZUBAIR |
बता दें सुप्रीम कोर्ट ने ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की याचिका पर सुनवाई 20 जुलाई तक टाल दी है। जिसमें जुबैर यूपी में उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में अंतरिम जमानत मांगी गई थी।इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में उनके खिलाफ दर्ज सभी छह एफआईआर को रद्द करने और एसआईटी के गठन को भी चुनौती दी थी।
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि वह ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की याचिका पर आज ही सुनवाई कर रहा है। जिसमें कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए उत्तर प्रदेश में उनके खिलाफ दर्ज छह प्राथमिकी को रद्द करने की मांग की गई थी।